विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..

By Edited By: Publish:Wed, 23 May 2012 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2012 12:00 AM (IST)
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें  अपडेट..

1. यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के वैज्ञानिकों ने उस महत्वपूर्ण प्रक्रिया की खोज की है, जिसके जरिए मां का दूध शिशु की रक्षा करता है। क्या आप बता सकते हैं कि मां के दूध का प्रमुख लाभकारी तत्व कौन सा है?

(क) ओलिगोसैकराइड्स

(ख) नेलिगोसैकराइड्स

(ग) कोलिगोसैकराइड्स

(घ) सैकराइड्स

2. हाल ही में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक संस्था एफडीए की सलाहकारी पैनेल ने एचआईवी को रोकने के लिए एक दवा की सिफारिश की है। यह महत्वपूर्ण दवा कौन सी है?

(क) केवेडा

(ख) नोवेडा

(ग) ट्रूवेडा

(घ) प्रूवेडा

3. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अगले दशक में अंतरिक्ष में अति तीव्र गति से घूमने वाले छोटे पिंडों एस्टरॉइड पर खोजी दलों को उतारने की साहसिक योजना बना रही है। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि एस्टरॉइड के घूमने की गति लगभग कितनी होती है?

(क) 50,000 मील प्रति घंटा

(ख) 10,000 मील प्रति घंटा

(ग) 3,000 मील प्रति घंटा

(घ) 7000 मील प्रति घंटा

4. विश्व प्रसिद्ध विज्ञान पत्रिका लांसेट में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार भारत में होने वाले प्रति पांच कैंसरों में एक कैंसर संक्रमण की वजह से होता है। निम्न में वह कौन सा कैंसर है, जो लगभग 50 फीसद संक्रमण के कारण होता है?

(क) मुंह का कैंसर

(ख) ब्रेन का कैंसर

(ग) सर्वाइकल कैंसर

(घ) आंखों का कैंसर

5. अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक दल ने उस जीन की खोज की है, जिससे खतरनाक पैंक्रिआटिक कैंसर का इलाज ढूंढा जा सकेगा। यह जीन कौन सा है?

(क) यूएसपी8पी

(ख) यूएसपी5ए

(ग) यूएसपी9एक्स

(घ) यूएसपी3बी

सही उत्तर-1.क, 2.ग, 3.क, 4.ग, 5.ग 4

रामनयन सिंह

chat bot
आपका साथी