डोभा निर्माण के लिए जमीन नहीं देंगे ग्रामीण

चाईबासा : सदर प्रखंड के करलाजोड़ी गांव में ग्रामीण मुंडा गो¨वद पुरती की अध्यक्षता में ग्राम स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 02:46 AM (IST)
डोभा निर्माण के लिए जमीन नहीं देंगे ग्रामीण
डोभा निर्माण के लिए जमीन नहीं देंगे ग्रामीण

चाईबासा : सदर प्रखंड के करलाजोड़ी गांव में ग्रामीण मुंडा गो¨वद पुरती की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में करलाजोड़ी पंचायत मुखिया सुमित्रा पुरती व पंचायत सेवक सागर लागुरी मौजूद थे। इस मौके ग्रामसभा सचिव जोंको पुरती ने कहा कि गांव में जिस चीज की जरुरत होगी, उन्हीं कार्य को करने के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया जाता है। करलाजोड़ी गांव में मनरेगा के तहत डोभा निर्माण बहुत हो चुका है। डोभा के बदले अब जमीन समतलिकरण का कार्य करावाया जाए, ग्रामीण डोभा निर्माण के लिए जमीन नहीं देंगे। ग्रामसभा में 14वें वित्त आयोग के तहत गांव में पक्के नाली का चयन किया गया। जिसके लिए समिति का चयन भी किया गया। वहीं गांव में एक आरसीसी पुलिया का निर्माण पहले के ग्रामसभा में पारित किया गया था, लेकिन पदाधिकारियों ने चयनित योजना को बंद कर दिया। इसके लिए फिर से सदर बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर आरसीसी पुलिया का निर्माण कराने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी