4 व 5 दिसंबर को होगा रेलवे यूनियन का चुनाव

रेलवे में मान्यता प्राप्त करने के लिए ट्रेड यूनियन का चुनाव 4 व 5 दिसंबर को होगा ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:07 AM (IST)
4 व 5 दिसंबर को होगा रेलवे यूनियन का चुनाव
4 व 5 दिसंबर को होगा रेलवे यूनियन का चुनाव

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रेलवे में मान्यता प्राप्त करने के लिए ट्रेड यूनियन का चुनाव 4 व 5 दिसंबर को होगा । रेलवे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपक पीटर गैब्रियल ने शनिवार को रेलवे के सभी 17 जोन के महाप्रबंधक को सीक्रेट बेलेट इलेक्शन कराने को लेकर आदेश पत्र जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को 27 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। 3 नवंबर को संशोधन के बाद 5 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस संबध में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि रंजन मिश्रा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सीक्रेट वेलेट से रेलवे संगठनों का मान्यता के लिए होने वाला चुनाव को पिछले 2 वर्षों से किसी न किसी कारणों से टालता रहा है जिससे कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश था । 5 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के एक महीने बाद 4 व 5 दिसंबर को रेलवे में मान्यता के लिए चुनाव होगा। शशि मिश्रा ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में जॉइन किए सभी नए कर्मचारियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए, ताकि वो मतदान के हिस्सेदार बन सके।

chat bot
आपका साथी