राजखरसंवा में नन इंटरलॉ¨कग से चक्रधरपुर-टाटा और बड़बिल चक्रधरपुर पैसेंजर रद

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसंवा स्टेशन यार्ड में नन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:12 AM (IST)
राजखरसंवा में नन इंटरलॉ¨कग से चक्रधरपुर-टाटा और बड़बिल चक्रधरपुर पैसेंजर रद
राजखरसंवा में नन इंटरलॉ¨कग से चक्रधरपुर-टाटा और बड़बिल चक्रधरपुर पैसेंजर रद

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसंवा स्टेशन यार्ड में नन इंटरलॉ¨कग कार्य प्रारंभ हुआ। जिस वजह से रेलवे ने ट्रेन नंबर 08011 व 08012 चक्रधरपुर टाटानगर पैसेंजर और 18403 बड़बिल चक्रधरपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन चाईबासा से चक्रधरपुर के बीच रद रही। दो ट्रेनों के रद होने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों और रेलकर्मियों को परेशानी का समाना करना पड़ा है। 27 सितंबर तक चलने वाली इस नन इंटरलॉ¨कग कार्य के दौरान थर्ड लाइन को मेन लाइन से जोड़ा जाएगा। रेलवे 25 व 26 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर18189 टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय दोपहर 04:30 बजे की जगह एक घंटे रीशिड्यिूल कर शाम 05:30 बजे एलेप्पी के लिए रवाना करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी