कोनैना में ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं

गोईलकेरा-मनोहरपुर मार्ग के डेरोवां एवं कायदा के बीच जर्जर सड़क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 09:05 PM (IST)
कोनैना में ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं
कोनैना में ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं

संवाद सूत्र, गोईलकेरा : गोईलकेरा-मनोहरपुर मार्ग के डेरोवां एवं कायदा के बीच जर्जर सड़क पर एक 10 चक्का ट्रक पलट गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक पर चालक के अलावा खलासी सवार था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक के पलटने के बाद दोनों मौके से रफूचक्कर हो गए। वाहन में सामान लदा था। गोईलकेरा से मनोहरपुर के बीच आवागमन के लिए वाहनों को शॉर्टकट से कोनैना होते हुए चलाया जा रहा है। घटिया निर्माण और भारी वाहनों के बेतहाशा इस मार्ग से गुजरने के कारण सड़क की हालत बेहद दयनीय है। आए दिन मार्ग में इस तरह के हादसे होते हैं।

chat bot
आपका साथी