गुदड़ी नरसंहार पीड़ितों को केस वापस लेने की मिल रही धमकी

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव में गत दिनों सात पत्थलगड़ी विरोधियों की बर्बर हत्या में शामिल आरोपितों के स्वजन अब पीड़ितों पर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:18 AM (IST)
गुदड़ी नरसंहार पीड़ितों को केस वापस लेने की मिल रही धमकी
गुदड़ी नरसंहार पीड़ितों को केस वापस लेने की मिल रही धमकी

जासं, चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव में गत दिनों सात पत्थलगड़ी विरोधियों की बर्बर हत्या में शामिल आरोपितों के स्वजन अब पीड़ितों पर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को मृतकों के कई स्वजन शिकायत करने गुलीकेरा पंचायत भवन स्थित पुलिस कैंप पहुंचे। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। धमकी देने वालों के नाम का भी खुलासा किया। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। उधर, एसपी इंद्रजीत माहथा ने कहा कि कुछ लोग केस उठाने के लिए दबाव डाल रहे हैं, इसकी सूचना है। सभी पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। पीड़ितों से बात हुई है। उन लोगों ने पुलिस पर भरोसा जताया है। दिन भर में तीन-चार बार लोग पुलिस से मिल रहे हैं। खैर, इस नरसंहार में 14 नामजद और दो सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

---

घरों में तोड़फोड़ करने के मामले में दो भेजे गए जेल

सोनुवा प्रतिनिधि के अनुसार, पत्थलगड़ी समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ के मामले में गुदड़ी पुलिस ने बुधवार को दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपितों में बुरुटोला के 26 वर्षीय सुकवा मुंडा, पिता- डूकरा मुंडा और तालाटोला के 25 वर्षीय गुसरु बूढ़, पिता मंगरा बूढ़ शामिल हैं। तोड़फोड़ मामले यह पहली गिरफ्तारी है।

-----

107 के तहत चिह्नित किए जा रहे ग्रामीण

उधर, नरसंहार के बाद अब शांति भंग करने के प्रयास में लगे डेढ़ दर्जन लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर रखा है। इन पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

------

chat bot
आपका साथी