बड़बिल के खिलाड़ियों ने जीते 8 स्वर्ण व 4 रजत पदक

स्टेट लेवल ताइक्वांडो/किक बॉक्सिंग और कराटे चैंपियनशिप में क्योंझर जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने एक बार पुन: जिला सहित बड़बिल नगर को गौरवान्वित किया।

By Edited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 08:18 PM (IST)
बड़बिल के खिलाड़ियों ने जीते 8 स्वर्ण व 4 रजत पदक
बड़बिल के खिलाड़ियों ने जीते 8 स्वर्ण व 4 रजत पदक

संवाद सूत्र, बड़बिल। सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला स्थित दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित 11वें स्टेट लेवल ताइक्वांडो/किक बॉक्सिंग और कराटे चैंपियनशिप में क्योंझर जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने एक बार पुन: जिला सहित बड़बिल नगर को गौरवान्वित किया है।

आयोजक कलिंगा ताइक्वांडो एसोसिएशन ओडिशा द्वारा गत 14 से 15 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में बड़बिल नगर के कुल 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें 12 खिलाड़ियों ने पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

कोच अभिषेक गुप्ता की अगुवाई में सब जूनियर वर्ग में (30 किग्रा) स्वर्ण अंशुमन प्रसाद (25 किग्रा) रजत, सारो माझी (बालिका 36 किग्रा) स्वर्ण, बिंदिया साहू (40किग्रा) स्वर्ण, आशालता मुंडा (45 किग्रा) स्वर्ण, हेमलता माझी (42 किग्रा) रजत, जसबीर सिंह जूनियर वर्ग (60 किग्रा) स्वर्ण, अभय गोप (50 किग्रा) स्वर्ण, किशन सिंह(45 किग्रा) रजत, एसके फरदीन (60 किग्रा) स्वर्ण, रानी तिरिया (सीनियर ग‌र्ल्स 51 किग्रा) स्वर्ण और शिपी ओराम(45 किग्रा) रजत पदक जीता।

उक्त चैंपियनशिप में क्योंझर जिला एसोसिएशन ने फ‌र्स्ट टीम चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया।

chat bot
आपका साथी