ओकिनावा शूरी शोरिन रियु कराटे डो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

चाईबासा के न्यू कॉलोनी बड़ा नीमडीह स्थित ओकिनावा शूरी केन शोरिन रियु कराटे डो के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मुख्यालय में तीन दिन तक चलने वाली प्रथम ओकिनावा शूरी केन शोरिन रियु अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:16 AM (IST)
ओकिनावा शूरी शोरिन रियु कराटे डो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
ओकिनावा शूरी शोरिन रियु कराटे डो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा के न्यू कॉलोनी बड़ा नीमडीह स्थित ओकिनावा शूरी केन शोरिन रियु कराटे डो के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मुख्यालय में तीन दिन तक चलने वाली प्रथम ओकिनावा शूरी केन शोरिन रियु अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीलंका से शिविर में भाग लेने के लिए आए श्रीलंका शूरी केन शोरिन रियु कराटे संघ के मुख्य प्रशिक्षक कांचो जायाकोडिगे प्रबाथ प्रियंथ परेरा (ब्लैक बेल्ट 7वीं डिग्री) उपस्थित थे। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में भारत एवं श्रीलंका के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शूरी केन शोरिन रियु कराटे के विभिन्न तकनीकों तथा काता सहित हथियार चलाने का प्रशिक्षण ग्रांड मास्टर हांसी संजय प्रसाद के द्वारा प्रदान किया गया। मौके पर संजय प्रसाद ने बताया कि कराटे सीखने से आत्म रक्षा तो रहती ही है साथ में शरीर में चुस्त-दुरुस्त रहता है। इसलिए कराटे लड़की हो या लड़का बचपन से ही सीखना चाहिए। खासकर बच्चियों को तो अवश्य कराटे सीखने की आवश्यकता है। क्योंकि बच्चियों पर कोई अचानक खतरा आने पर वह स्वयं अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं। कराटे में विभिन्न गुर है। इसमें सिर्फ मन लगाकर जो बताया जाए उसे ग्रहण करने की आवश्यकता है। उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी सहित ऑल इंडिया शूरी केन शोरिन रियु कराटे डो फेडरेशन के उपाध्यक्ष नीतिश कुमार विश्वकर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी