झींकपानी थाना मंदिर में शिवलिग व हनुमान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

पश्चिम सिंहभूम के झींकपानी थाना परिसर में बुधवार को प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस दौरान झींकपानी थाना परिवार की ओर से नया भव्य मंदिर का निर्माण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:52 PM (IST)
झींकपानी थाना मंदिर में शिवलिग व हनुमान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा
झींकपानी थाना मंदिर में शिवलिग व हनुमान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के झींकपानी थाना परिसर में बुधवार को प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस दौरान झींकपानी थाना परिवार की ओर से नया भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। मंदिर में शिवलिग व हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई। इससे पूर्व प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन सोमवार से ही शुरू हो गया था। सोमवार को जलयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंगलवार को आवाहित देवता पूजन एवं पाठ का आयोजन हुआ एवं आवाहित देवता पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा, ब्राह्मण व अतिथि भोज का आयोजन किया गया। बुधवार को थाना परिसर में शिवलिग को एक छोटे वाहन में रखकर थाना प्रभारी नागेंद्र ओझा के नेतृत्व में भक्तों झींकपानी बाजार, कॉलोनी व रास्ते में पड़ने वाले मंदिर में रुक-रुककर पूजा-पाठ किया गया। भगवान की शोभायात्रा में रास्ते भर भक्त भक्ति गीतों की धुन पर थिरक रहे थे। रास्ते में जगह-जगह शिवलिग की पूजा-पाठ किया गया। थाना प्रभारी नागेंद्र ओझा ने बताया कि झींकपानी थाना का नया भवन जबसे बनाया गया था, तभी हमारी पोस्टिग यहां हुई। बार-बार मेरे मन में थाना परिसर पर मंदिर निर्माण के लिए सवाल उठ रहे थे और थाना परिवार को मंदिर नहीं रहने के कारण पूजा-पाठ करने में दिक्कत होती थी। इसीलिए थाना परिवार व स्थानीय लोगों के सहयोग से एक छोटा सा मंदिर का भव्य निर्माण किया गया। इसके बाद भगवान शंकर के शिवलिग व बजरंग बलि की प्रतिमा की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापित की गई। इस मौके पर अजय मिश्रा उर्फ बबलू, जय गिरी, विजय दास, विकास चटर्जी, दीपक गुप्ता, सुजीत पात्रा, राहुल मिश्रा, शुभम भारती सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिला भक्त शामिल थे।

chat bot
आपका साथी