दुर्घटनाग्रस्त होने से बची राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस

चक्रधरपुर रेल मंडल के पौसैता रेलवे क्रासिंग पर राजधानी और डेरवां स्टेशन हॉल्ट में दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 07:00 AM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के पौसैता रेलवे क्रासिंग पर राजधानी और डेरवां स्टेशन हॉल्ट में दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

जानकारी के मुताबकि मनोहरपुर आरपीएफ क्षेत्र के पौसैता स्टेशन के रेलवे क्रासिग में ट्रैक्टर पर लदे पाइप रेल लाइन के बीचोबीच गिर गए। इससे क्रासिग में आने जाने वाले वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार जिस समय पाइप पटरी पर गिरे थे, उस समय राजधानी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। आरपीएफ की तत्परता से राजधानी एक्सप्रेस दुघर्टनाग्रस्त होने से बची। आरपीएफ जवानों ने बड़ी मुस्तैदी के साथ ट्रैक पर गिरे पाइप को हटा लिया। मनोहरपुर आरपीएफ ने पाइप और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

-------------

डंपर से टकराने से बची दुरंतो एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, गोइलकेरा : रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे तेज गति से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। घटना चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र के डेरवां स्टेशन हॉल्ट की बताई जाती है। पुणे से हावड़ा को डाउन ट्रैक से जा रही दुरंतो अपने नियत समय में आ रही थी। लेकिन उसी दौरान डेरवां स्टेशन हॉल्ट के पास स्थित रेल फाटक को डंपर पार कराने के लिए खोल दिया गया। ज्यों ही डंपर डाउन रेलखंड पार करने लगा, बीचोंबीच रूक गया। इस कारण गेट बंद नहीं हो सका। रेल लाइन के बीचोबीच खडे़ डंपर को देख कर तेज गति से आ रही दुरंतो के चालक हार्न बजाने लगा। डंपर को आगे बढ़ता न देख कर दुरंतो के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। दुरंतो डंपर के करीब एक फीट की दूरी पर आकर रूक गई। ट्रेन चालक की सतर्कता के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची। करीब दो मिनट खड़ा रहने के बाद दुरंतो अपने गंतव्य को रवाना हो गई। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कोई भी रेल अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी