महिला कॉलेज में धूमधाम से मना सावन महोत्सव

संवाद सहयोगी चाईबासा महिला कॉलेज के बीएड भवन में शनिवार को बीएड विभाग की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 11:15 PM (IST)
महिला कॉलेज में धूमधाम से मना सावन महोत्सव
महिला कॉलेज में धूमधाम से मना सावन महोत्सव

संवाद सहयोगी, चाईबासा : महिला कॉलेज के बीएड भवन में शनिवार को बीएड विभाग की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डा. आश मिश्रा ने बीएड प्रशिक्षु छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के पढ़ाई का ज्ञान, रचनात्मक क्रियाएं आदि उभर कर सामने आती है। महोत्सव में सावन के झूले, सेल्फी छात्रा कॉर्नर, स्कूटी विद छाता कॉर्नर, बादल एवं वर्षा की बूंदे, प्रकृति साज-सज्जा प्रदर्शनी में लगी हुई थी। वहीं मेंहदी, राखी, कविता प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। प्रतियोगिता की विजेता कुमारी नीतू, स्वेता शर्मा और निलीमा प्रधान को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डा. ओनिमा मानकी, डा. पुष्पा कुमारी, मुबारक करीब हासमी, सुजाता किस्पोट्टा, प्रीति देवगम, बबीता कुमारी, शीला सामद, मदन मोहन मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी