बालू लदी हाईवा पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचा चालक

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर जामपानी जंगल के समीप मंगलवार को बाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 08:41 PM (IST)
बालू लदी हाईवा पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचा चालक
बालू लदी हाईवा पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचा चालक

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर जामपानी जंगल के समीप मंगलवार को बालू लदी हाईवा असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हाईवा चालक किसी तरह वाहन से कूदकर जान बचाने में सफल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि वैतरणी नदी घाट से हाईवा गाड़ी ओवर लोड बालू लेकर नोवामुंडी आ रही थी। रास्ते में असंतुलित होकर सड़क किनारे चली गई। देखते ही देखते सड़क किनारे के पेड़ से टकरा गई। गाड़ी को सड़क किनारे जाते देख वाहन चालक ने किसी तरह जान बचा ली। ऐसे भी नोवामुंडी जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर ओवर लोड बालू व बोल्डर लाने वाले ट्रैक्टर, हाईवा, डंपर आदि वाहनों की कतार लगी रहती है।

chat bot
आपका साथी