जबर्दस्ती शादी को लेकर युवती ने किया हंगामा, थाना तक पहुंचा मामला

प्रखंड के गुचूडीह गांव की युवती सुमित्रा चित्रकार ने उज्जैन निवासी युवक सतीश शर्मा से बुधवार को शादी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:22 AM (IST)
जबर्दस्ती शादी को लेकर युवती ने किया हंगामा, थाना तक पहुंचा मामला
जबर्दस्ती शादी को लेकर युवती ने किया हंगामा, थाना तक पहुंचा मामला

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : प्रखंड के गुचूडीह गांव की युवती सुमित्रा चित्रकार ने उज्जैन निवासी युवक सतीश शर्मा से बुधवार को शादी की। वहीं गुरुवार सुबह युवती ने सतीश शर्मा को रेल क्षेत्र में जानलेवा हमला कर उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह ड्रामा लगभग एक घंटे तक चला। बाद में पुलिस मौके पर आकर और घायल को अस्पताल ले गई और युवती, उसकी मां, पिता व अन्य को थाना ले गई। इधर इस घटना के लेकर काफी भीड़ जुट गई। क्या है मामला युवती सुमित्रा चित्रकार ने बताया कि उज्जैन निवासी युवक सतीश शर्मा से उसकी जबर्दस्ती शादी हुई है। सतीश कुछ लोगों के साथ उसके घर आया और धमकी देकर शादी कर लिया। गुरुवार को सुबह उसे अपने घर ले जाने के लिए जब युवक व उसके परिचित स्टेशन आए तो स्टेशन के पास युवती ने अचानक हंगामा करते हुए सतीश की पिटाई करने लगी। उसके सिर पर ईंट से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। यह देख युवक के साथ आए लोग मौके से फरार हो गए। युवती ने आगे बताया कि वह किसी और से प्यार करती है। दूसरी ओर सतीश ने बताया कि वह मथुरा के पास गोव‌र्द्धन नामक स्थान में पंडिताई करता है। वहां युवती के गांव का राजू व एक अन्य युवक भी रहता है। राजू ने ही शादी की बात पर 6 माह पहले युवती का फोटो भिजवाया। उसके बाद सारा कुछ तय होने के बाद बुधवार को युवती के घर पर शादी की। इस दौरान युवती के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। परंतु स्टेशन आने पर युवती ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इधर इसकी खबर मिलने पर मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का इलाज कराया। साथ ही घायल व युवती के अलावा युवती के माता - पिता व मौसी को भी थाना लेकर आई। वहीं इस मामले में जबरन शादी करने के आरोप पर युवती से पूछा गया कि जब तुम्हारे घर पर सब की मौजूदगी में शादी हो रही थी तब तुमने उसका विरोध क्यों नहीं किया और अगर ये लोग धमकी देकर जबरन शादी कर रहे थे तो परिवार के अन्य लोगों ने गांव के लोगों को तत्काल इस बात से अवगत क्यों नहीं कराया के जवाब में युवती व उसके परिजन संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

chat bot
आपका साथी