डिलियामर्चा से श्मशान घाट सड़क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रविवार को डिलियामर्चा से श्मशान घाट तक एक किलोमीटर सड़क का शिलान्यास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह ¨सहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने नारियल फोड़कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 08:38 PM (IST)
डिलियामर्चा से श्मशान घाट सड़क का शिलान्यास
डिलियामर्चा से श्मशान घाट सड़क का शिलान्यास

संवाद सहयोगी, चाईबासा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रविवार को डिलियामर्चा से श्मशान घाट तक एक किलोमीटर सड़क का शिलान्यास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह ¨सहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सदर विधायक दीपक बिरुवा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गिलुवा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास के तहत विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। एनएच से लेकर गांव स्तर की सभी सड़कों को नए तरीके से बनाया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को किसी भी मौसम में आने-जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसी के तहत सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। चाहे वह सड़क हो, बिजली हो या पेयजल प्रत्येक गांव में पहुंचाने की सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसपर सरकार लगातार काम भी कर रही है। समय-समय पर जिला प्रशासन से सरकार मॉनीट¨रग भी कर रही है। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि इस सड़क को लेकर ग्रामीण कई बार बनवाने के लिए लिखित आवेदन दिए थे जो आज पूर्ण हो गई है। ठेकेदार से उन्होंने कहा कि सड़क पूरी गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा के अंदर बननी चाहिए। सड़क निर्माण के शिलान्यास से ग्रामीणों में काफी उत्साह था। मौके पर संजय अखाड़ा, ब्राजील सुंडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी