चाईबासा-भरभरिया सड़क में हुई अनियमितता : दशरथ

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा-भरभरिया सड़क निर्माण की जांच में कई प्रकार की अनिय

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 02:46 AM (IST)
चाईबासा-भरभरिया सड़क में हुई अनियमितता : दशरथ

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा-भरभरिया सड़क निर्माण की जांच में कई प्रकार की अनियमितताएं विधानसभा याचिका समिति को मिली हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी। यह बातें विधानसभा याचिका समिति के सदस्य दशरथ गागराई ने कोकचो में सड़क का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि चाईबासा-भरभरिया सड़क पहले ही बेहतर थी। इसके बावजूद अनियमितता बरतते हुए नया टेंडर कर 34 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है। सड़क निर्माण को लेकर शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई है। विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर दिया गया है। यह सरकारी धन का सीधा दुरुपयोग है। इसमें प्रक्कलित राशि लगभग 59 करोड़ है। पुराने व नया रोड का प्राक्कलन विभाग से मांगा गया है। इसको देखते हुए की सारी रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष रखी जायेगी। समिति की अध्यक्ष मेनका सरदार ने कहा कि सरकार झारखंड को ओड़िशा से जोड़ने के लिए यह सड़क का निर्माण करा रही है। इस सड़क से झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मु का गांव भी जुड़ता है। सड़क निर्माण अच्छी बात है लेकिन स्थल पर गांव वालों की शिकायत को सही पाया गया है। मानक के अनुसार सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसके लिए अभियंता को दिशा-निर्देश दिया गया है। काली पीच उखाड़ कर सड़क के किनारे रख दिया जा रहा है। उसे दूर में रखा जाना चाहिये, जिससे सड़क पर कचरा नहीं बिखरे। इसके अलावा शुरुआत में ही बोर्ड लगाया जाये, जिसमें कार्य करने का क्षेत्र, प्राक्कलन राशि व सड़क निर्माण की जानकारी मौजूद रहे। पथ निर्माण के अभियंता अवकाश में हैं। उन्हें रिपोर्ट लेकर रांची बुलाया गया है। सभी सड़क का शिलान्यास ऑनलाईन किया जा रहा है, लेकिन पूरी जानकारी सर्वजनिक की जानी अनिवार्य है। पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि पोस्ट आफिस चौक से भरभरिया तक सड़क बनाई जा रही है। 33.638 किलोमीटर सड़क के लिए प्राक्कलन राशि 59.02 करोड़ रुपये है। इस सड़क का काम आरके कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद की इस सड़क को पथ निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। इससे पूर्व परिसदन में विधानसभा याचिका समिति की ओर से विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। ।

chat bot
आपका साथी