चक्रधरपुर जा रहेयुवक सड़क हादसे में फटा सिर

जासं चाईबासा मोटरसाइकिल से खूंटपानी से चक्रधरपुर लौट रहा विश्वनाथ कालिदी नामक युवक रविवार की सुबह पुस्तुईया के पास हुए एक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 12:36 AM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 12:36 AM (IST)
चक्रधरपुर जा रहेयुवक सड़क हादसे में फटा सिर
चक्रधरपुर जा रहेयुवक सड़क हादसे में फटा सिर

जासं, चाईबासा : मोटरसाइकिल से खूंटपानी से चक्रधरपुर लौट रहा विश्वनाथ कालिदी नामक युवक रविवार की सुबह पुस्तुईया के पास हुए एक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे पहले सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार कर जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि चक्रधरपुर के केरा क्षेत्र के महुलबेड़ा गांव का विश्वनाथ कालिदी किसी काम से सुबह मोटरसाइकिल से घर से निकला था। खूंटपानी के आगे पुस्तुईया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से उसका सिर फट गया। अधिक रक्तस्त्राव होने की वजह से हालत चिताजनक बनी हुई है। युवक ने हेल्मेट नहीं पहन रखा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर उसने हेल्मेट पहना होता तो सिर बच जाता। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक उपचार कर युवक को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक है।

chat bot
आपका साथी