कोरोना संक्रमण भगाने को पाउड़ी स्थान में की पूजा-अर्चना

संवाद सूत्र मनोहरपुर प्रखंड के पुराना मनोहरपुर स्थित राजघराने में शुक्रवार को पाउड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:16 AM (IST)
कोरोना संक्रमण भगाने को पाउड़ी स्थान में की पूजा-अर्चना
कोरोना संक्रमण भगाने को पाउड़ी स्थान में की पूजा-अर्चना

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : प्रखंड के पुराना मनोहरपुर स्थित राजघराने में शुक्रवार को पाउड़ी माता व गांव के सिमाने में ग्राम देवी की ग्राम वासियों ने पूजा-पाठ कर पूरे देश में चल रहे कोरोना संक्रमण से निजात के लिए मन्नत मांगी। इस दौरान पुजारी हंसराज सिंहदेव ने बताया कि गांव की रक्षा ग्राम देवी और पाउड़ी माता करती हैं। आज ग्राम वासियों ने पूरे देश के लिए मन्नत मांगी। पूजा में मौजूद राजघराने के संजयकिशोर सिंहदेव ने भी कहा कि कोरोना संक्रमण जिस तरह लोगों की जान जा रही है, उससे निजात पाने के लिए ग्राम वासियों ने मन्नत मांगी। मौके पर राज पुरोहित अनूप पति, बसंत बघेल, अश्विनी बघेल, राजकुमार लोहार, उमाशंकर बघेल, शंकर राठौर, अशोक बघेल, प्रकाश आदित्य, मेघनाथ पाल, विक्रम मुखी, प्रदीप मुखी, राजप्रकाश मुखी समेत ग्राम के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी