थर्ड लाइन बनाने में नहीं होगी बाधा : एसपी

चाईबासा : पश्चिम ¨सहभूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को रेलवे अधिकारी एवं संवेदकों के

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 02:47 AM (IST)
थर्ड लाइन बनाने में नहीं होगी बाधा : एसपी
थर्ड लाइन बनाने में नहीं होगी बाधा : एसपी

चाईबासा : पश्चिम ¨सहभूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को रेलवे अधिकारी एवं संवेदकों के साथ एसपी अनीश गुप्ता ने बैठक की। इसमें चक्रधरपुर से जराईकेला तथा पांड्राशाली से डांगोवापोसी तक बन रहे थर्ड लाइन के कार्य की स्थिति को लेकर रेलवे अधिकारी तथा संवेदकों से बातचीत हुई। मौके पर एसपी अनीश गुप्ता जिले के किन-किन जगहों पर थर्ड लाइन का काम चल रहा है इस बात से अवगत हुए। मौके पर इस काम में लगे संवेदकों के समक्ष आने वाली असुविधा को उन्होंने सुना और पुलिस के सहयोग से उन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। एसपी ने कार्य स्थलों पर जरूरत के समय पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही। एसपी ने कहा कि काम में बाधा पहुंचाई जाती है या फिर लेवी की मांग की जाती है तो संवेदक इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि इसे लेकर भविष्य में होने वाले अपराध पर लगाम लगाया जा सके। मौके पर एएसपी मनीष रंजन, रेलवे अधिकारी व संवेदक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी