चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ ने अपनी जन समृद्ध पार्टी से दिया इस्तीफा

जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहा है, वैसे-वैसे ओडिशा की राजनीति में भी रफ्तार से परिवर्तन होता दिख रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:41 PM (IST)
चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ ने अपनी जन समृद्ध पार्टी से दिया इस्तीफा
चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ ने अपनी जन समृद्ध पार्टी से दिया इस्तीफा

संवाद सूत्र, बड़बिल : जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहा है, वैसे-वैसे ओडिशा की राजनीति में भी रफ्तार से परिवर्तन होता दिख रहा है। मंगलवार को एक ओर जहां पांच वर्ष के बाद बीजद के कर्मठ नेता कुशो आपट को पार्टी ने दल में पुन: सम्मिलित किया है वहीं दूसरी ओर चंपुआ के निर्दलीय विधायक सनातन महाकुड़ ने खुद के ही नवनिर्मित पार्टी जन समृद्ध पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सनातन महाकुड़ ने पार्टी के अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। विधायक से पार्टी छोड़ने का कारण पूछे जाने पर स्वास्थ्य में हो रही लगातार गिरावट को कारण बताया। मात्र एक वर्ष पूर्व, नई पार्टी का गठन कर उसे छोड़ने की बात जनसाधारण के बीच चर्चा का विषय बन गई है। मीडिया द्वारा विधायक सनातन महाकुड़ से पार्टी छोड़ने के बाद अन्य दल में जाने व किसी विशेष दल को समर्थन करने पर पूछे जाने पर उनका कहना था कि वह ना तो की पार्टी में जाने की इच्छा रखते हैं और न ही किसी दल को आगामी चुनाव में समर्थन करेंगे। इधर, उनके कुछ समर्थकों के बीच चर्चा है कि आने वाले दिनों में विधायक सनातन महाकुड़ एक विशेष दल में शामिल हो अतिशीघ्र सभी को आश्चर्यचकित करेंगे।

chat bot
आपका साथी