पथ विक्रेताओं का होगा पंजीकरण, मिलेगी सुविधा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : नगर परिषद क्षेत्र के पथ विक्रेताओं का पंजीकरण होगा। उन्हें सुविधाएं मिलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:07 AM (IST)
पथ विक्रेताओं का होगा पंजीकरण, मिलेगी सुविधा
पथ विक्रेताओं का होगा पंजीकरण, मिलेगी सुविधा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : नगर परिषद क्षेत्र के पथ विक्रेताओं का पंजीकरण होगा। उन्हें सुविधाएं मिलेंगी। शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह के कक्ष में पंजीकरण सर्वेक्षण करने वाली हरियाणा नवयुवक कला संगम नामक संस्था संग पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में संस्था ने पार्षदों को पंजीकरण सर्वेक्षण की जानकारी दी और उसके फायदे बताए। संस्था ने इस कार्य के लिए पार्षदों से सहयोग मांगते हुए कहा कि जनहित से जुड़ा कार्य है। सभी के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। बैठक में पार्षदों ने सहयोग का वादा किया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण कराने वाले पथ विक्रेताओं को भविष्य में लोन से लेकर पंजीकरण संख्या, आवास, प्रशिक्षण, पहचान पत्र आदि की सुविधा मिलेगी। बताया कि अगले चार-पांच दिन तक शहर में सर्वेक्षण किया जाएगा। बैठक में वार्ड पार्षद विनय बर्मन, प्रीति होरो, शाहीन तबस्सुम, रीना मुखी, शंभू साव, राजा प्रसाद, रवि बांकिरा, संस्था के शशिमान, मुनेश चहल, शुभम, अनमोल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी