सारंडा के जराईकेला में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खुला

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : रविवार को पश्चिम ¨सहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के सुदूर क्षेत्र सारंडा के ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:33 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:33 AM (IST)
सारंडा के जराईकेला में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खुला
सारंडा के जराईकेला में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खुला

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : रविवार को पश्चिम ¨सहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के सुदूर क्षेत्र सारंडा के जराईकेला में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्घाटन विधायक जोबा माझी ने किया। इस सेंटर के अधीन दो सब सेंटर मकरंडा व रेंगालबेडा का भी विधिवत उद्घाटन किया गया।

जोबा माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प व विचार से आरोग्य केंद्र शुरू किए जाने से कमजोर परिवार को मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक होना जरूरी है। इसमें सेविका-सहिया की अहम भूमिका होगी। यह बातें उन्होंने रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला में आयुष्मान भारत योजना के तहत पीएचसी जराईकेला में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सेविका व सहिया स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विस्तार रूप से जानकारी दे सकती है। गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दें। गर्भवती महिला को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना चाहिए। सारंडा जैसे क्षेत्र में कुपोषण काफी है। उन्होंने सारंडा जैसे सुदूर व दुर्गम क्षेत्र में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर चालू किए जाने की प्रशंसा की। बाद में इसका निरीक्षण भी किया। प्रभारी डॉ उतपल मुर्मू से जानकारी ली। इससे पूर्व उन्होंने सेंटर का विधिवत उदघाटन फीता काट कर किया। कार्यक्रम को चिकित्सा प्रभारी डॉ नरेंद्र सुम्बुरुई,डॉ उप प्रमुख भीमसेन तिग्गा आदि ने भी संबोधित किया। छह बेड का है जराईकेला आरोग्य केंद्र

यहां मरीजों के लिए कुल छह बेड हैं। सेंटर संचालन के लिए एक चिकित्सक उत्तपल मुर्मू सहित कुल 13 स्टाफ पदस्थापित हैं। जराईकेला आरोग्य केंद्र के अधीन संचालित रेंगालबेडा व मकरंडा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में एक-एक सीएचओ एवं 3-3 स्टाफ पदस्थापित है। जराईकेला सेंटर में एक चिकित्सक डॉ उत्तपल मुर्मू के अलावा तीन एएनएम मेरी ¨सह, एनी होरो व सुकांति कुमारी, एमपीडब्ल्यू राजेश महतो, टेक्नीशियन खिरोद पोद्दार, फार्मासिस्ट समीर गागराई, डाटा आपरेटर रीतू कुमारी, योगा इंस्पेक्टर दयमंती खलखो के अलावे चार सफाई वाले पदस्थापित हैं। मकरंडा, जराइकेला में 500 व रेंगालबेडा में 148 की हो गई स्क्री¨नग

मकरंडा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में कुल 1837 का सामुदायिक आधारित फैमली फोल्डर(स्क्री¨नग फोल्डर) बन चुका है जिसमें 500 की स्क्री¨नग भी हो चुका है। रेंगालबेडा में 148 की हुई स्क्री¨नग। चार ¨बदुओं पर की जा रही स्क्री¨नग

डॉक्टर उत्तपल मुर्मू ने बताया कि जनसंख्या के 37 फीसद 30 वर्ष से ऊपर की उम्र वालों का सामुदायिक आधारित फैमली फोल्डर, जनसंख्या आधारित एनसीडी स्क्री¨नग(जांच) फोल्डर बनाया जा रहा है। जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, मुंह का कैंसर, महिलाओं के दो स्तर कैंसर की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी