सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी : डीएसई

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा समिति पश्चिम ¨सहभूम के तत्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 06:23 PM (IST)
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी : डीएसई
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी : डीएसई

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा समिति पश्चिम ¨सहभूम के तत्वावधान मे बुधवार को राजकीय रस्सेल प्लस 2 उच्च विद्यालय में 29 वीं सड़क सुरक्षा अधिनियम के पालन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक निलम आईलीन टोप्पो थीं। टोप्पो ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा पर कई टिप्स दिए। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा अधिनियम का अध्ययन व पालन करना चाहिए। तभी आप और हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं। जीवन अमूल्य है। उसे बर्बाद होने से बचाएं। अपने लिये न सही अपनों के लिये जीवन को बचा कर रखें। सड़क के किनारे यातायात संबंधी कुछ प्रतीक चिन्ह परिवहन विभाग द्वारा लगाये जाते हैं उसका अवश्य अनुसरण करें। इसके अलावे सड़क सुरक्षा कार्यशाला में विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता किया गया। इस इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तीनों प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। चित्रांकन में प्रथम बबलू चाम्पिया नवम सी, द्वितीय शकुन्तला ¨सकु नवम डी व तृतीय कुंवर हेम्ब्रम रहे। वहीं निबंध मे अन्नु गोप नवम सी, रोहित पान नवम ई, सविना बोबोंगा आई ए, तथा भाषण प्रतियोगिता में स्वेता कुमारी आई ए, सुनाय केराई आई ए व अजय ¨सकु आई ए ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यशाला का संचालन अर¨वद कुमार तिवारी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन मतीन अहमद ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य इम्तियाज नाजिम ,बी ई ईओ बालेश्वर द्विवेदी, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि कुबेर प्रसाद महतो,सुषमा जोंको, मनोज कुमार , डा0 प्रदीप कुनार शर्मा, देव दुलाल मुंडा, मतीन अहमद, समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी