पूरे दिन आवास में समर्थकों से मिलते रहे विधायक सामड

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : 75 दिनों की जेल यात्रा के बाद घर लौटे चक्रधरपुर के झामुमो के विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि मेरे नहीं रहने से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:20 PM (IST)
पूरे दिन आवास में समर्थकों से मिलते रहे विधायक सामड
पूरे दिन आवास में समर्थकों से मिलते रहे विधायक सामड

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : 75 दिनों की जेल यात्रा के बाद घर लौटे चक्रधरपुर के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि मेरे नहीं रहने से क्षेत्र की जनता को बहुत परेशानी हुई। अब एक-एक गांव का दौरा कर लोगों से मिलेंगे। उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। बुधवार को पोड़ाहाट स्टेडियम के पीछे स्थित विधायक के आवास पहुंचे पत्रकारों से जेल यात्रा पर उन्होंने टिप्पणी से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेजा गया था। समय आने पर सारी चीजों का खुलासा करूंगा। जेल जाने से क्षेत्र का विकास ठप पड़ गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली। जेल से निकालने के बाद लोग मुझसे मिल रहे हैं। अपनी समस्या बता रहे हैं। उन्होंने समाधान का आश्वासन भी दिया। 75 दिनों की खाई को दोहरी मेहनत से पाटने की कोशिश करेंगे। पहले से ज्यादा समय जनता को दूंगा। जनता के हक और अधिकार की लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगा। सुबह से ही विधायक आवास में समर्थकों की भीड़ लगी रही। समर्थकों से उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए काम में जुट जाने को कहा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि भीमसेन होनहागा, त्रिनाथ महतो, पोरेश मंडल, सरवर नेहाल नज्जू, शहादत हुसैन, गंगाधर महतो, संदीप केरकेट्टा, राजेश गुंदूवा, चंद्रमोहन जामुदा व तौसीफ इकबाल बाबा आदि उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष गुट से दिखी दूरी

जेल से आने के बाद झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो गुट से विधायक की दूरी फिर देखने को मिली। मंगलवार की शाम विधायक के जेल से बाहर आने के बाद जुलूस में न जिलाध्यक्ष दिखे और न ही उनके गुट के नेता। बुधवार को भी जिलाध्यक्ष गुट से कोई मिलने नहीं आया। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से विधायक व जिलाध्यक्ष के बीच संबंध ठीक-ठाक नहीं चल रहे हैं। जिलाध्यक्ष गुट दबी जुबान पार्टी के एक केंद्रीय सदस्य को अगले विस चुनाव को लेकर प्रमोट कर रहा है। शहर में लगाए गए पर्व-त्योहार की शुभकामना बैनर-पोस्टर में दोनों गुट एक-दूसरे की तस्वीर लगाने से परहेज कर रहे हैं

chat bot
आपका साथी