चिरिया सेल में आइटीआइ प्रशिक्षित युवकों को नहीं मिल रहा रोजगार

रोजगार के लिए चिरिया के शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगार युवक पिछले लगभग 8 वर्षों से सेल से संघर्ष कर रहे हैं और रोजगार के लिए जूझ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:07 AM (IST)
चिरिया सेल में आइटीआइ प्रशिक्षित युवकों को नहीं मिल रहा रोजगार
चिरिया सेल में आइटीआइ प्रशिक्षित युवकों को नहीं मिल रहा रोजगार

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : रोजगार के लिए चिरिया के शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगार युवक पिछले लगभग 8 वर्षों से सेल से संघर्ष कर रहे हैं और रोजगार के लिए जूझ रहे हैं। इसके वावजूद चिरिया का सेल प्रबंधन इन बेरोजगारों युवकों के लिए रोजगार देने के बजाय मौन धारण किए हुए है। जिससे इन बेरोजगार युवकों के समक्ष बेरोजगारी की तलवार लटक रही है। सेल प्रबंधन के खामोश रहने से युवकों में आक्रोश देखा जा रहा है। मालूम हो कि चिरिया में लगभग 250 बेरोजगार युवकों को वर्ष 11 और 12 मे आईटीआई प्रशिक्षण के लिए सेल की ओर से राउरकेला भेजा गया था। इन युवकों ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त किए इन लोगों को 10 वर्ष बीतने को है, बावजूद सेल को इन प्रशिक्षित बेरोजगारों युवकों को रोजगार मिले इसकी चिता नही है।आईटीआई प्रशिक्षित युवक राजेश नायक ने बताया कि उन सभी बेरोजगार युवकों को सेल से आश्वासन दिया गया था कि आईटीआई प्रशिक्षण के बाद कुछ प्रशिक्षित युवकों को चिरिया में काम पर लगाया जाएगा। परंतु आज तक उन लोगों को सेल ने कहीं काम पर नही लगाया है। राजेश नायक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वर्ष 17 में उन्होंने रोजगार देने के लिए सेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा था। वार्ता मे उन्हें इंत•ार करने की बात कही गई थी। परंतु अब इंत•ार की घडी खत्म होती जा रही है। उन्होंने बताया कि आईटीआई प्रशिक्षण के बाद वे लोग अपने खर्चे में विभिन्न कार्यों के लिए अप्रेंटिस भी कर चुके हैं। इसके बावजूद सेल उन लोगों के लिए कुछ नही कर रही है। चिरिया के सभी आईटीआई व अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवकों ने सेल प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द उन बेरोजगार युवकों को काम पर लगाया जाए, ताकि वे लोग गलत राह में जाने से बच सकें।

chat bot
आपका साथी