सैला गोप की जांच को घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

जागरण संवाददाता, चाईबासा : प्रधानमंत्री की ड्रीम योजना आयुष्मान भारत के लांच होने के बावजूद स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 08:48 PM (IST)
सैला गोप की जांच को घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
सैला गोप की जांच को घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

जागरण संवाददाता, चाईबासा :

प्रधानमंत्री की ड्रीम योजना आयुष्मान भारत के लांच होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से पेट में ट्यूमर लेकर घूम रही छह साल की बच्ची सैला गोप का इलाज स्वास्थ्य विभाग कराएगा। दैनिक जागरण में छह माह से इलाज के लिए भटक रही सैला शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल ने मामले को संज्ञान में लिया है। उनके निर्देश पर सोमवार को दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर सैला के घर पहुंची। वहां डॉक्टर जगन्नाथ हेंब्रम ने उसके स्वास्थ्य की जांच की। इसके बाद उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उसके पेट के ट्यूमर से संबंधित विभिन्न जांच की गई। उपायुक्त के निर्देश पर अब सैला के पेट के ट्यूमर का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में किया जाएगा। वर्तमान में उसके पेट के ट्यूमर से संबंधित पूरी जांच होने तथा रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग ट्यूमर से संबंधित देश के अच्छे अस्पताल में सैला के पेट के ट्यूमर के इलाज की व्यवस्था कराएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत उसके इलाज का पूरा खर्च वहन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी