इलाज से प्रभावित आयुक्त ने वीरेंद्र शर्मा के लिए कर दी पद्मश्री की वकालत

जयसवाल शौंडिक विकास मंच चाईबासा द्वारा सेन टोला स्थित बिहारी क्लब में बुधवार को समाजसेवी उमाशंकर प्रसाद की माता जी की स्मृति में चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध वीरेंद्र शर्मा जी द्वारा स्पर्श विधि के माध्यम से मरीजों के इलाज हेतु शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 09:16 PM (IST)
इलाज से प्रभावित आयुक्त ने वीरेंद्र शर्मा के लिए कर दी पद्मश्री की वकालत
इलाज से प्रभावित आयुक्त ने वीरेंद्र शर्मा के लिए कर दी पद्मश्री की वकालत

संवाद सहयोगी, चाईबासा : जयसवाल शौंडिक विकास मंच चाईबासा द्वारा सेन टोला स्थित बिहारी क्लब में बुधवार को समाजसेवी उमाशंकर प्रसाद की माता जी की स्मृति में चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध वीरेंद्र शर्मा जी द्वारा स्पर्श विधि के माध्यम से मरीजों के इलाज हेतु शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार ¨सह ने किया। इतना ही नहीं उन्होंने स्पर्श विधि से स्वयं भी अपना इलाज वीरेंद्र शर्मा से कराया। शर्मा ने आयुक्त का 20 साल पुराना पीठ का दर्द देखते ही देखते ठीक कर दिया। इलाज से आयुक्त इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने मंच से ही स्पर्श विधि के विशेषज्ञ वीरेंद्र शर्मा को पद्मश्री पुरस्कार देने की मांग कर दी। शिविर में कुल 150 मरीजों का इलाज किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष उमाशंकर जयसवाल महासचिव दीपक साव के अलावा डॉ. शशिलता जयसवाल ,संजय जयसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव, वार्ड पार्षद सविता देवी, रौनियार वैश्य संघ के अध्यक्ष के अध्यक्ष काशीनाथ साह, संतोष प्रसाद के साथ-साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी