55 रेलकर्मियों का स्वास्थ्य जांच कर दी गई दवा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से गुर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 02:41 AM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 02:41 AM (IST)
55 रेलकर्मियों का स्वास्थ्य जांच कर दी गई दवा
55 रेलकर्मियों का स्वास्थ्य जांच कर दी गई दवा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से गुरुवार को आरई कॉलोनी स्थित ऑल इंडिया सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर (टीआरडी) में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर लगाकर 55 रेलकर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर निश्शुल्क दवा दी गई। इस संबध में डाक्टर एस सारेन ने बताया कि एक रेलकर्मी का हाई ब्लड प्रेशर था साथ ही सुगर लेबल भी बढ़ा हुआ पाया गया। रेलकर्मी को दवा दी गई और प्रतिदिन ब्लड प्रेशर की दवा लेते रहें साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। इसके अलावे सभी रेलकर्मियों की वेट, बल्ड प्रेशर, 24 रेलकर्मियों का सुगर लेबल आदि की जांच की गई है। कुछ रेलकर्मी सीजनल बीमारी से ग्रस्त पाये गए है। सभी कर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई है। इस मौके डाक्टर एस सारेन, डाक्टर जीके सामड, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के आरके साहू, विश्वनाथ दास, मदन लाल, दीपक कुमार, काली दास, लता देवी समेत दर्जनों रेल कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी