6 से मूल्यांकन, शिक्षक किए गए प्रतिनियुक्त

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चक्रधरपुर में पूर्वाह्न 10:30 बजे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Mar 2018 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 03 Mar 2018 07:17 PM (IST)
6 से मूल्यांकन, शिक्षक किए गए प्रतिनियुक्त
6 से मूल्यांकन, शिक्षक किए गए प्रतिनियुक्त

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चक्रधरपुर में पूर्वाह्न 10:30 बजे से मध्य विद्यालय एवं उमवि के शिक्षकों की गुरु गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी में आठवीं बोर्ड की परीक्षा के कापी का मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची सार्वजनिक की गई। मूल्यांकन केंद्र मारवाड़ी उच्च विद्यालय में गोपनीयता तथा कदाचारमुक्त मूल्यांकन कार्य सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी यहां के प्राचार्य को सौंपी गई। मूल्यांकन कार्य 6 एवं 7 दो दिन में ही पूर्ण करने का आदेश दिया गया है। शिक्षकों ने दो दिन में मूल्यांकन कार्य पूर्ण करना असंभव कार्य बताया, परंतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ते¨जदर कौर ने इसे विभागीय आदेश बताते हुए निर्धारित समय पर ही मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने की बात कही। गोष्ठी में दोनों बीपीओ अजय कुमार, राजेश खलखो शिक्षक व सभी सीआरपी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी