प्रयास ने शुरू की निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा

संवाद सूत्र बड़बिल नगर सेवा और जागरूकता की मिसाल बनने वाले स्वयंसेवी संगठन प्रयास द्वारा जनसाधारण के लिए निश्शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 10:27 PM (IST)
प्रयास ने शुरू की निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा
प्रयास ने शुरू की निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा

संवाद सूत्र, बड़बिल : नगर सेवा और जागरूकता की मिसाल बनने वाले स्वयंसेवी संगठन प्रयास द्वारा जनसाधारण के लिए निश्शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। बड़बिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसका उद्घाटन किया गया। मेसर्स एसएन मोहन्ती द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस के उद्घाटन के अवसर पर कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी पवित्र मोहन्ती, बुलू मोहन्ती, समाजसेवी प्रताप किशोर दास, प्रयास के अध्यक्ष शैलेश कर्मकार, सचिव इन्द्रदेव यादव, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा रामू कर्मकार, अक्षय साहू, सुदामा यादव, ऋतेश साव, शेखर जयसवाल शंकर कारला, दीपांकर डे, सहित भारी संख्या में नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रयास अध्यक्ष शैलेश कर्मकार ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा जनसाधारण के लिए निश्शुल्क है

chat bot
आपका साथी