वीरसिंहहातु गांव से बरामद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेजा

जागरण संवाददाता चाईबासा नक्सल प्रभावित टोंटो थाना से करीब 25 किलोमीटर दूर वीरसिंह हातु गांव के झींकीलता टोला में एक खेत से महिला का नग्न अवस्था में आधा जला शव पाये जाने के मामले में पुलिस अभी कोई सुराग नहीं ढूंढ पायी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:53 AM (IST)
वीरसिंहहातु गांव से बरामद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेजा
वीरसिंहहातु गांव से बरामद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेजा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : नक्सल प्रभावित टोंटो थाना से करीब 25 किलोमीटर दूर वीरसिंह हातु गांव के झींकीलता टोला में एक खेत से महिला का नग्न अवस्था में आधा जला शव पाये जाने के मामले में पुलिस अभी कोई सुराग नहीं ढूंढ पायी है। शव की पहचान कराने के लिए पश्चिमी सिंहभूम के सभी थानों में दर्ज महिलाओं से जुड़े लापता मामले खंगाले जा रहे हैं लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शव किसका है। बुधवार को पुलिस इस इंतजार में रही कि कोई व्यक्ति शव की शिनाख्त करने आएगा मगर कोई नहीं आया। अनुसंधान में जुटी पुलिस का अनुमान है कि महिला की हत्या कहीं और की गयी है। इसके बाद शव को छिपाने की नियत से झींकीलता गांव में लाकर एक खेत में जलाने का प्रयास किया गया। इधर, शव जला होने के कारण बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इस वजह से पुलिस ने शव को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव लेकर सदर अस्पताल पहुंची टोंटो पुलिस ने बताया कि जब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो जाती, किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है। हम लोग अपनी तरह से अनुसंधान में जुटे हैं। बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। मालूम हो कि महिला की हत्या के बाद अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर चेहरा पूरी तरह जला दिया। जनानांग भी जलाने की कोशिश की गयी।

chat bot
आपका साथी