मुहर्रम सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष बने फिरोज, तौसिफ सचिव

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मुहर्रम सेंट्रल कमेटी चक्रधरपुर का गठन नए सिरे से किया गया है। मदरसा गौ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:00 PM (IST)
मुहर्रम सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष बने फिरोज, तौसिफ सचिव
मुहर्रम सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष बने फिरोज, तौसिफ सचिव

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मुहर्रम सेंट्रल कमेटी चक्रधरपुर का गठन नए सिरे से किया गया है। मदरसा गौसिया रिजवीया मुजाहिदनगर में सुन्नी तंजीम के अध्यक्ष शहादत हुसैन की अध्यक्षता में मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के खलीफा, लाइसेंसधारी व पूर्व पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें मोहम्मद फिरोज को अध्यक्ष व मोहम्मद तौसिफ इकबाल उर्फ बाबा को सचिव चुना गया। कमेटी में मोहम्मद मुमताज अंसारी को उपाध्यक्ष, मोहम्मद नईम को उप सचिव तथा मोहम्मद सुहैल को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासन के दिए प्रस्ताव के मुताबिक इस साल रेलवे फाटक के बगल गुरुद्वारा और असलम चौक के सामने मुहर्रम के सभी अखाड़ा जमा होंगे और इसी स्थान पर करतब दिखाएंगे। इसके लिए सभी अखाड़ा के खलीफाओं का एक हस्ताक्षरयुक्त पत्र अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। साथ ही उक्त स्थान पर मंच, बैरीके¨डग तथा साफ-सफाई की व्यवस्था प्रशासन से करने की मांग की। बैठक में कहा गया कि हर साल मुहर्रम के पूर्व सेंट्रल कमेटी का गठन नए सिरे से होता आ रहा है। लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए पिछले साल की कमेटी को मान्यता देने की कोशिश में थे। बैठक में 21 सितंबर को यौमे आसूरा शांति और भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि मुहर्रम के दिन जुलूस को नियंत्रण करने के लिए खलीफा, लाइसेंसी, वार्ड पार्षद और कमेटी के लोग सहयोग दें। बैठक में ए रहमान हिना, सरवर नेहाल नज्जू, मोहम्मद शहजादा, कल्लू खान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी