शराब पीकर ड्यूटी करने वाला जवान सस्पेंड

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : डीआरएम कार्यालय के मुख्य गेट में शराब के नशे में ड्यूटी करने वाले आरपीए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Apr 2018 02:41 AM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2018 02:41 AM (IST)
शराब पीकर ड्यूटी करने वाला जवान सस्पेंड
शराब पीकर ड्यूटी करने वाला जवान सस्पेंड

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : डीआरएम कार्यालय के मुख्य गेट में शराब के नशे में ड्यूटी करने वाले आरपीएफ जवान अजय टोप्पो को सीनियर डीएससी ए इब्राहीम शरीफ ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल अजय टोप्पो की ड्यूटी डीआरएम ऑफिस के मेन गेट में थी। सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जब सीनियर डीएससी अपने वाहन से कार्यालय पहुंचे, तो उस वक्त उन्होंने देखा कि गेट ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ठीक प्रकार से ड्यूटी नहीं कर रहा था। इसके बाद सीनियर डीएससी ने अपने कार्यालय पहुंचकर कांस्टेबल को बुलाया। शराब की बू आने पर सीनियर डीएससी ने कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर उसका मेडिकल टेस्ट यानी खून की जांच करवाने का आदेश दे दिया। आरपीएफ के जवान उक्त कांस्टेबल को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लेकर गए। जहां जवान के खून का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। अगर खून की जांच में शराब पीना साबित हो जाता है, तो उसके उपर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी