हाथियों के झुंड ने सात घर तोड़े, दहशत

कुमारडुंगी : सोमवार की रात 18 हाथियो के झुंड ने सात घरो को तोड़ दिया। इस दौरान हाथी

By Edited By: Publish:Wed, 14 Jun 2017 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jun 2017 04:33 PM (IST)
हाथियों के झुंड ने सात घर तोड़े, दहशत
हाथियों के झुंड ने सात घर तोड़े, दहशत

कुमारडुंगी, जेएनएन। सोमवार की रात 18 हाथियो के झुंड ने सात घरो को तोड़ दिया। इस दौरान हाथी घर में रखे धान, चावल भी खा गए। जानकारी के अनुसार कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत महुलडीया गांव के तुरीसाई टोली के जानुम पी नामक गोड़ा पर 18 हाथियो के झुंड ने अपना डेरा जमा लिया है। इस झुंड में हाथी के पांच छोटे बच्चे भी है। घटना के बाद से हाथियो के झुंड के डर से महुलडीया, तुरीसाई, बड़ालुन्ती व कादवाड़ी गांव के लोग खौफ में समय गुजार रहे है।

इस दौरान सैकड़ो की भीड़ ने कई बार हाथियो को भगाने का प्रयास किया लेकिन हाथियो के पलटवार से लोगो को भागना पड़ा। घटना मे हाथियो को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहा एक युवक दुर्घटना का शिकार होते होते बचा। झुंड ने बारुसाई पंचायत के कुंकलपी गांव निवासी 75 वर्षीय रायो आल्डा के घर तोड़ डाला रायो आल्डा घर मे अकेले रहती है। इस दौरान हाथियो ने घर मे रखा सारा धान भी खा लिया। वही बड़ाजाम्बनी निवासी विश्वामित्र पान, राम पान, दसमा जेराई, उसाम्पी टोला से श्रीमती ¨सकू, शंकरी ¨सकू नारांगासाई से दुदा गोप, सरस्वती देवी आदि के घर मे रखा अनाज भी हाथी खा गए। घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कूजुर, प्रखंड प्रमुख मथुरा कोडाकेल ने घटना स्थल पहुंच मौके का जायजा लिया और लोगो को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी लोगो का हाल जानने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी