सीसीटीवी से होगी मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी

उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:25 PM (IST)
सीसीटीवी से होगी मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी
सीसीटीवी से होगी मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी

जागरण संवाददाता, चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2019 में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से नौ मार्च तक संचालित होगी, जिसमें जिले के कुल 41 परीक्षा केंद्रों में 16,289 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित होंगे तथा कुल 19 परीक्षा केंद्रों में 9931 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 10वीं की परीक्षा प्रथम पाली में (सुबह 9:45 से दोपहर एक बजे तक) में तथा 12वीं की परीक्षा द्वितीय पाली (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) संचालित होगी।

चाईबासा अनुमंडल में 10वीं की परीक्षा के लिए 16 केंद्र एवं 12वीं के लिए 8 केंद्र चयनित किए गए हैं। जगन्नाथपुर अनुमंडल में 10वीं की परीक्षा के लिए 10 केंद्र एवं 12वीं के लिए 3 केंद्र चयनित किए गए हैं। चक्रधरपुर अनुमंडल में 10वीं की परीक्षा के लिए 15 केंद्र एवं 12वीं के लिए 8 केंद्र चयनित किए गए हैं। बैठक के दौरान कदाचार रहित परीक्षा के संचालन की आवश्यकता पर बल दिया गया। सभी विद्यालयों में सीसीटीवी की निगरानी में विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी