जीसी जैन कामर्स कालेज में 74 परीक्षार्थियों ने दी एमकाम की परीक्षा

कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा की ओर से ज्ञानचंद्र जैन कामर्स कालेज चाईबासा में बुधवार को प्रथम पॉली में एमकाम सेमेस्टर-4 कामर्स पेपर सीसी-10 लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:58 PM (IST)
जीसी जैन कामर्स कालेज में 74 परीक्षार्थियों ने दी एमकाम की परीक्षा
जीसी जैन कामर्स कालेज में 74 परीक्षार्थियों ने दी एमकाम की परीक्षा

जासं, चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा की ओर से ज्ञानचंद्र जैन कामर्स कालेज चाईबासा में बुधवार को प्रथम पॉली में एमकाम सेमेस्टर-4 कामर्स पेपर सीसी-10 लिया गया। परीक्षा में कुल 76 परीक्षार्थियों में 74 उपस्थित थे। दो अनुपस्थित पाए गए। प्राचार्य डा. वीके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को बैठने के लिए भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज करा दिया गया था, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व कोविड-19 के नियमों को समझा दिया गया था। कॉलेज के मुख्य द्वार से गोल-गोल निशान बना दिए गए थे, ताकि विद्यार्थी एक-एक कर अपने परीक्षा कक्ष में आराम से जाकर कदाचारमुक्त परीक्षा दें। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ली गई। इस दौरान सभी परीक्षार्थियों ने मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग किया।

chat bot
आपका साथी