दूधबिला के ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : दूधबिला पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया रानी तिरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 07:20 PM (IST)
दूधबिला के ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा
दूधबिला के ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : दूधबिला पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया रानी तिरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को उत्क्रमित हाई स्कूल के समीप बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया। बैठक में पंचायत के कुलायसाई, मधुवासाई, सुकरीपाड़ा, बेतरकिया, बाहदा, ताड़ेया, हमसदा, हेसापी व कुदापी गांव के लगभग डेढ़ सौ ग्रामीण पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि समूचे पंचायत में पांच साल के भीतर 2015-16 में केवल चैतन लागुरी का सरकारी आवास बना है। इस बार स्वीकृत 24 आवास में बड़ाकुमिरता में पांच, बहादा में 15 व बेतरकिया में तीन आवास का निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि बाकी गांव में भी गरीब परिवार होने के बाद भी आवास योजना से लोग वंचित हैं। ग्रामीणों ने मुखिया पर आरोप लगाते बताया कि आवास योजना देने के नाम पर सुकरीपाड़ा के वार्ड मेंबर के माध्यम से 11 हजार रुपये व हेसापी के वार्ड मेंबर के माध्यम से गरीबों से पांच हजार रुपये कमीशन लेकर स्वीकृति देने की बात सामने आई है। ग्रामीणों ने मुखिया रानी तिरिया के खिलाफ कमीशन लेकर आवास योजना वितरण करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। बैठक में कुदापी मुंडा, कोलाय बोयपाई, दूधबिला मुंडा नारायण चातोंबा के आलावा सोनाराम चातोंबा, चंद्रमोहन चातोंबा, शंकर चातोंबा, रोयाराम चातोंबा, नारा चातोंबा, सचिन चातोंबा व सभी आठों गांव के पुरुष व महिला ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी