दो परिवार को दिए गए बत्तख के चूजे

सृजन महिला विका मंच चक्रधरपुर लीड्स रांची के सहयोग से चक्रधरपुर के छह पंचायत के 10 गांव महुलपानी बाघमारा बोरोदोरो इटोर सिमिदिरी पोनासी फुलकानी मुडियायादल मागुरदा और रोलाडीह में रीर परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 10:27 PM (IST)
दो परिवार को दिए गए बत्तख के चूजे
दो परिवार को दिए गए बत्तख के चूजे

जासं, चक्रधरपुर : सृजन महिला विका मंच, चक्रधरपुर लीड्स, रांची के सहयोग से चक्रधरपुर के छह पंचायत के 10 गांव महुलपानी, बाघमारा, बोरोदोरो, इटोर, सिमिदिरी, पोनासी, फुलकानी, मुडियायादल, मागुरदा और रोलाडीह में रीर परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही है। परियोजना समन्वयक मो इस्लाम ने बताया कि असहाय परिवार का चयन कर प्रत्येक गांव में बत्तख के चूजे देकर मदद की जा रही है।

chat bot
आपका साथी