डीआरएम ने किया डांगवापोसी रेलखंड का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेन्द्र प्रसाद ने मंगलवार को

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 03:09 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 03:09 AM (IST)
डीआरएम ने किया डांगवापोसी रेलखंड का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेन्द्र प्रसाद ने मंगलवार को राजखरसावां से लेकर डांगवापोसी रेलखंड तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरूआत डीआरएम ने डांगवापोसी स्टेशन से की। डांगवापोसी स्टेशन में डीआरएम ने प्लेटफार्म, आरआरई, वे¨टग हॉल, टिकट काउंटर, र¨नग रूम, गार्ड लॉबी, सिक लाईन, रेलवे फाटक, ब्रिज आदि का निरीक्षण किया। तदुपरांत डीआरएम ने झींकपानी, तालाबुरू, केंदपोसी, मालुका, चाईबासा स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने सभी स्टेशनों के बीच आने वाले रेलवे फाटक, रेलवे ब्रिज, थर्ड लाइन की प्रगति के साथ प्लेटफार्म, वे¨टग हॉल, स्टेशन मास्टर कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को सुधारने के लिए डीआरएम ने संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। ज्ञात हो कि 6 जनवरी 2017 को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल राजखरसावां, जरूली, डांगवापोसी एवं चक्रधरपुर स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। महाप्रबंधक के निरीक्षण में किसी भी प्रकार की खामी नहीं मिले, इसके लिए डीआरएम ने इस रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, सीनियर डीएससी रफीक अहमद अंसारी, सीनियर डीओएम हर¨वदर ¨सह, सीनियर डीएसओ विनीत कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑíडनेशन अमित कंचन, सीनियर डीएमएम अजय रंजन, डीईएन हेड क्वार्टर केसी गुप्ता आदि रेलकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी