नक्सली प्रधान हेम्ब्रम को दो साल 11 माह 12 दिन की सजा

चाईबासा : अवैध देशी लोडेड पिस्तौल एवं नक्सली पर्चा के साथ पकड़े गए नक्सली प्रधान हेम्ब्रम को एसीज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 02:48 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:48 AM (IST)
नक्सली प्रधान हेम्ब्रम को दो साल 11 माह 12 दिन की सजा
नक्सली प्रधान हेम्ब्रम को दो साल 11 माह 12 दिन की सजा

चाईबासा : अवैध देशी लोडेड पिस्तौल एवं नक्सली पर्चा के साथ पकड़े गए नक्सली प्रधान हेम्ब्रम को एसीजेएम राजेंद्र कुमार सिन्हा के न्यायालय से दोषी करार देते हुए दो साल 11 माह 12 दिन की सजा सुनाई गई है। इस संबंध में किरीबुरू थाना प्रभारी बम शंकर यादव ने 7 अगस्त 2014 को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करमपदा-मिरचीगाड़ा सड़क पर स्थित कलाइता रेलवे पुलिया के पास भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर संदीप दस्ता का सक्रिय सदस्य प्रधान कलाइता रेलवे ओवर ब्रिज के पास टहल रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पाकर पुलिस की टीम छापेमारी के लिए निकल पड़ी। पुलिस जैसे ही कलाइता रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंची वहां से एक युवक भागने लगा। तभी पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर से एक देशी लोडेड पिस्तौल व नक्सली पर्चा बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी