कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिकू समेत पूरी जिला कमेटी का पद से इस्तीफा

कांग्रेस भवन में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 07:00 PM (IST)
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिकू समेत पूरी जिला कमेटी का पद से इस्तीफा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिकू समेत पूरी जिला कमेटी का पद से इस्तीफा

जासं, चाईबासा : कांग्रेस भवन में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में जिलाध्यक्ष सन्नी सिकू, पूर्व सांसद चित्रसेन सिकू, दुर्गा प्रसाद जामुदा व पूर्व मंत्री देवेंद्र नाथ चांपिया व अन्य शामिल थे। कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष सन्नी सिकू की अध्यक्षता में अति आवश्यक बैठक हुई। इसमें गत 29 अक्टूबर को जिला कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय और लिखित मांग पर विचार-विमर्श किया गया। जिले के सभी 1284 बूथ कमेटी, 237 सेक्टर प्रभारी, सभी 18 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, दो नगर अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, प्रकोष्ठ, विभाग संगठन के अध्यक्ष और चेयरमैन के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन द्वारा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र से संगठन के व्यापक हित में कांग्रेस का उम्मीदवार देने की मांग की गई थी। कांग्रेस, झामुमो, राजद की महागठबंधन में कांग्रेस संगठन की जमीनी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अनादर किया गया है जिससे पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस में पार्टी संगठन छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने की होड़ सी लग गयी है। जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मनोहरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके सुशील बारला झाविमो में शामिल हो चुके है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिला समन्वयक सह जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू दो दिन पूर्व एक होटल में प्रेसवार्ता कर हरहाल में चुनाव लड़ने की प्रतिक्रिया दी थी। इसी तरह से जिला कांग्रेस कमेटी और प्रकोष्ठ विभाग संगठन के पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से चुनाव लड़ने के लिए दूसरे दल का दामन थामने के लिए संपर्क साध रहे है। ऐसी परिस्थिति में आवश्यक बैठक बुलाकर जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ-विभाग संगठन अध्यक्ष, चेयरमैन के साथ गहन विचार-विमर्श करने के उपरांत हस्ताक्षरयुक्त आवेदन और पद से त्याग पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव भेज दिया गया है। आवेदन की प्रतिलिपि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिघार, मैनुल हक, आलमगीर आलम, जोनल कोर्डिनेटर रमा खलखो को भेजा गया है। जिलाध्यक्ष सन्नी सिकू से पूछा गया कि किस पार्टी में जा रहे है तो उन्होंने बताया कि अभी इस बारे में कुछ नहीं बोल सकता हूं। 13 नवंबर के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी