टाटा से पटना के बीच छठ स्पेशल ट्रेन 18 को

दक्षिण पूर्व रेलवे ने छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए टाटानगर से पटना स्टेशनों के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:07 AM (IST)
टाटा से पटना के बीच छठ स्पेशल ट्रेन 18 को
टाटा से पटना के बीच छठ स्पेशल ट्रेन 18 को

जासं, चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए टाटानगर से पटना स्टेशनों के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 18 नवंबर को टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए रवाना होगी एवं इस संबध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि ट्रेन नंबर 02860 अप एवं 02859 डाउन टाटा पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 नवंबर को मात्र एक दिन के लिए किया जाएगा। 02860 अप छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर की सुबह 04:00 बजे टाटानगर से पटना के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन पटना स्टेशन दोपहर 02:05 पहुंचेगी। वहीं 02859 डाउन पटना टाटा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन पटना से 18 नवंबर की रात11:55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन टाटानगर सुबह 09:20 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1 एसी चेयर कार तथा 11 जरनल डिब्बे लगे होगे। रेलवे ने इस ट्रेन की बुकिग आरंभ कर दिया है।

इन स्टेशनों में होगा ठहराव:

टाटानगर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यिूल, मोकामा, बख्तियारपुर तथा पटना स्टेशन।

chat bot
आपका साथी