हरिशंकर प्रसाद खुदकुशी मामले में पीड़िता के सहयोग के लिए बढ़े हाथ

किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग के शराब कारोबारी हरिशंकर प्रसाद की खुदकुशी मामले में दोषी उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार शाम को बड़ाजामदा मुख्य सड़क पर कैंडल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 07:41 PM (IST)
हरिशंकर प्रसाद खुदकुशी मामले में पीड़िता के सहयोग के लिए बढ़े हाथ
हरिशंकर प्रसाद खुदकुशी मामले में पीड़िता के सहयोग के लिए बढ़े हाथ

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग के शराब कारोबारी हरिशंकर प्रसाद की खुदकुशी मामले में दोषी उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार शाम को बड़ाजामदा मुख्य सड़क पर कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में पीड़िता के सहयोग के लिए स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कैंडल मार्च में शामिल लोग एक हाथ में जलती मोमबत्ती और दूसरे हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे। पीड़िता रीना चौरसिया से पूछताछ करने पर बताया कि शराब कारोबारी हरिशंकर प्रसाद को उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार द्वारा 50 हजार रुपये देने के लिए दबाव दिया गया था जिससे उन्होंने खुदकुशी की थी। मामले की छानबीन के लिए तत्कालीन किरीबुरू थाना प्रभारी संतोष कुमार को चार महीने का समय मिला था परंतु उन्होंने यूडी केस दर्ज कर मामले को रफादफा कर दिया। उसके बाद थाना प्रभारी को मनोहरपुर थाने में पदस्थापित कर दिया गया है। शराब कारोबारी की पीड़िता पत्नी मनोहरपुर विधायक जोबा माझी को आवेदन देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी न्याय की गुहार लगा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी