नए चेहरे व भाषा की चूक से हुई मारपीट

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : किरीबुरू एसडीपीओ हीरालाल रवि ने बताया कि स्थानीय भाषा समझने में हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 05:44 PM (IST)
नए चेहरे व भाषा की चूक से हुई मारपीट
नए चेहरे व भाषा की चूक से हुई मारपीट

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : किरीबुरू एसडीपीओ हीरालाल रवि ने बताया कि स्थानीय भाषा समझने में हुई चूक के कारण सर्वेयर टीम की पिटाई हुई है। स्थानीय लोगों के लिए सर्वेयर टीम के चेहरे बिल्कुल नए थे। सर्वेयर टीम की भाषा व नए चेहरे के कारण लोगों का संदेह और भी अधिक बढ़ गया था। दरअसल सर्वेयर टीम के सदस्य जिस बुजुर्ग को बातचीत के लिए नजदीक बुला रहे थे। वह इनकी भाषा को नहीं समझ सके। इससे आसपास के लोगों को बुलाकर जमा कर लिया था। एसडीपीओ हीरालाल रवि ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल इस विषय को लेकर गंभीर हैं। एसपी के निर्देश पर मारपीट मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनी है। कमेटी में किरीबुरू एसडीपीओ हीरालाल रवि, किरीबुरू इंस्पेक्टर विनोद कुमार, नोवामुंडी थाना प्रभारी बृजलाल राम व अन्य वरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। मामले को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण खत्म हो चुका है। मारपीट में शामिल दोषियों के खिलाफ जांच चल रही है। मारपीट मामले में लोकेसाई गांव के 25 से 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

आरोपितों को जल्द भेजा जाएगा जेल

पुलिस सत्यापन में जुटी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपितों को सलाखों के पीछे लाने का आश्वासन दिया है। टीम सदस्य से लूटा गया टेबलेट जिसके पास है उसका पता चल चुका है। उसका नाम भी चिह्नित कर लिया गया है। आरोपितों को जल्द ही पकड़कर लूटा गया टैबलेट भी बरामद कर लिया जाएगा। घटना के पहले भाजपा सरकार की उपलब्धियों के जनमत संग्रह के लिए आए 'एक्सिस माय इंडिया' के सर्वेयर टीम को नोवामुंडी आने के पहले थाने को सूचना देना चाहिए था। फिलवक्त पुलिस सुरक्षा के बीच सर्वेयर टीम ने अपना काम जारी रखा है। मारपीट के दौरान जख्मी हुए बिहार के समस्तीपुर के मिथुन महतो का पुलिस की निगरानी में अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये लोग 36 प्वाइंट पर आधारित उपलब्धियों के विषय में लोगों से जनमत संग्रह कर रहे हैं। पुलिस के कार्रवाई से सर्वेयर टीम संतुष्ट है।

chat bot
आपका साथी