पीडीएस दुकानदारों से आधार सीडिंग का कार्य करवाना गलत : फूलकांत

प्रखंड के जोड़ापोखर में सोमवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पीडीएस संघ के प्रांतीय सचिव फूलकांत झा उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 07:34 PM (IST)
पीडीएस दुकानदारों से आधार सीडिंग का कार्य करवाना गलत : फूलकांत
पीडीएस दुकानदारों से आधार सीडिंग का कार्य करवाना गलत : फूलकांत

संवाद सहयोगी, झींकपानी : प्रखंड के जोड़ापोखर में सोमवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पीडीएस संघ के प्रांतीय सचिव फूलकांत झा उपस्थित थे। बैठक में पीडीएस दुकानदारों ने राशन वितरण के दौरान होने वाली समस्याओं व दुकानदारों के जीवन बीमा सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। मौके पर फूलकांत झा ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों ने उनसे कराए जा रहे आधार सीडिग के काम को गलत बताया, हमसभी इसका विरोध करते हैं। फोर जी चालू होने तक ऑफ लाइन सेवा उचित है। ई-पॉश मशीन से वे सेवा नहीं दे पा रहे हैं परिणाम स्वरूप लाभुकों के साथ उन्हें भी परेशानी होती है। बैठक में कहा गया कि राशन तौलने का पारिश्रमिक एक रुपये के बजाय दो रुपये मिलना चाहिए। वहीं दुकानदारों ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्य योजना का पारिश्रमिक उन्हें दुर्गा पूजा से पहले मिलना चाहिए। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि सरकार सभी पीडीएस दुकानदारों के पति-पत्नी के लिए 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा जारी करे। सरकार द्वारा महिला समितियों के पीडीएस दुकानदारों का 25 लाख का ग्रुप बीमा जारी किया जाना चाहिए। बैठक में पीडीएस दुकानदार मेंजारी मुंडा, संजीव बालमुचू, सतीश कुमार सिकू, दशपति गोप, प्रेम, तुरी कुंकल, दुम्बी बानरा, सागर बुडीउली सहित झींकपानी, टोंटो, हाटगम्हरिया, मंझारी, जगन्नाथपुर , नोवामुंडी व कुमारडुंगी के पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी