चाईबासा नगर परिषद का दुकानदारों पर हो गया 10 लाख बकाया

नगर परिषद चाईबासा अपने पार्षदों को मानदेय पेंशनधारियों का पेंशन व दैनिक मजदूरों को मजदूरी देने में सक्षम साबित नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 07:00 PM (IST)
चाईबासा नगर परिषद का दुकानदारों पर हो गया 10 लाख बकाया
चाईबासा नगर परिषद का दुकानदारों पर हो गया 10 लाख बकाया

जागरण संवाददाता, चाईबासा : नगर परिषद चाईबासा अपने पार्षदों को मानदेय, पेंशनधारियों का पेंशन व दैनिक मजदूरों को मजदूरी देने में सक्षम साबित नहीं हो पा रहा है। चाईबासा नगर परिषद में 21 वार्ड पार्षद हैं जिनकों चार माह से मानदेय नहीं दिया गया है। इसी तरह नगर परिषद के कर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी व पेंशन 34 माह से बकाया चल रही है। 32 दैनिक मजदूरों को पांच माह से मजदूरी नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि नगर पर्षद के पास पैसे नहीं रहने के कारण इन लोगों को भुगतान करने में दिक्कत आ रही है। चाईबासा नगर परिषद की अपनी शहर में लगभग 280 दुकाने हैं, जो सभी भाड़े पर लगी है। इन दुकानदारों पर नगर पर्षद का 10 लाख रुपये से ज्यादा बकाया हो गया है। इसके अलावा होल्डिंग टैक्स, हाउस टैक्स के अलावा विभिन्न टैक्स जो निर्धारित है, उपभोक्ता उनको भी समय पर नहीं जमा कर रहे हैं। इस वजह से यह विभाग आर्थिक संकट से गुजर रहा है।

------------------------

नगर परिषद चाईबासा के पास शहर के विभिन्न जगहों पर लगभग 280 दुकानें हैं। इन दुकानों को विभाग ने भाड़े पर दे रखा है। समय पर भाड़ा नहीं देने के कारण 10 लाख से ज्यादा बकाया हो गया है। यह राशि वसूलने के लिए दुकानदारों को नोटिस दिया जा रहा है। भुगतान नहीं करने पर लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया की जाएगी।

- अभय कुमार झा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चाईबासा।

------------------------

सदर बाजार पुराना गुदड़ी की दुकानों का बकाया भाड़ा

राम अवतार नेवटिया - 13662 रुपये

राज कुमार नेवटिया - 66994 रुपये

संजय कुमार समोई - 64443 रुपये

मोहम्मद इम्तियाज - 15756 रुपये

बद्री प्रसाद शर्मा - 58806 रुपये

बिजेश पिरोजिया - 64080 रुपये

सुरेंद्र प्रसाद पोद्दार - 7666 रुपये

सुरेंद्र प्रसाद पोद्दार - 7666 रुपये

सुरेंद्र प्रसाद पोद्दार - 7666 रुपये

सुरेंद्र प्रसाद पोद्दार - 7666 रुपये

उपेंद्र साव - 17665 रुपये

किशन लाल खटिक - 9340 रुपये

किशन लाल खटिक - 9340 रुपये

मोहन लाल शर्मा - 17665 रुपये

दर्शन सिंह - 7120 रुपये

दर्शन सिंह - 7120 रुपये

एमडी यूसूफ - 10224 रुपये

एमडी यूसूफ - 5455 रुपये

एमडी यूसूफ - 5455 रुपये

एमडी यूसूफ -5085 रुपये

------------------------

बड़ीबाजार में नगर परिषद की दुकानों का बकाया भाड़ा

मोहम्मद तैय्यब - 12300 रुपये

मोहम्मद शाहिद - 16600 रुपये

एमडी इस्माइल - 10600 रुपये

एमडी इस्माइल - 9000 रुपये

------------------------

बड़ा नीमडीह में नगर परिषद की दुकानों का बकाया भाड़ा

बलदेव तिवारी - 8484 रुपये

श्रीमती क्षित्रिता दास - 6636 रुपये

------------------------------------------

चाईबासा बस स्टैंड के अंदर नगर परिषद की दुकानों का बकाया भाड़ा

राम प्रसाद गोराई - 28900 रुपये

राजेश कुंडू - 28900 रुपये

मुरली विश्वकर्मा - 26180 रुपये

सुभाष चंद्र नंदी - 11900 रुपये

अजय मालवा - 11900 रुपये

बिदेश्वर साह - 34340 रुपये

जीतू सामंता - 42665 रुपये

सतनराम सोनकर - 11900 रुपये

संतोष बोस - 28220 रुपये

शिव शंकर गोप - 28220 रुपये

मुकेश ठाकुर - 11900 रुपये

रामा लकड़ा - 18020 रुपये

शंकर राम सोनकर - 20060 रुपये

मो. मोबिउररहमान - 8484 रुपये

रोमेंद्र चंद्र डे - 11220 रुपये

chat bot
आपका साथी