28 को चाईबासा आयेंगे हेमंत सोरेन, होगा भव्य स्वागत

संवाद सहयोगी, चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के भव्य स्वा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:31 PM (IST)
28 को चाईबासा आयेंगे हेमंत सोरेन, होगा भव्य स्वागत
28 को चाईबासा आयेंगे हेमंत सोरेन, होगा भव्य स्वागत

संवाद सहयोगी, चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के भव्य स्वागत को लेकर चाईबासा स्थित खिरवाल धर्मशाला में केंद्रीय महासचिव सह नप अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। हेमंत सोरेन भाजपा सरकार के चार वर्षों के कुशासन, जनता से वादा खिलाफी, जुमलेबाजी, कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी संघर्ष यात्रा के क्रम में 28 सितंबर को चाईबासा शहर में प्रवेश करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे शहर को झंडे, बैनरों एवं तोरणद्वार से सजाया जाएगा। प्रमुख स्थानों पर कट आउट लगाए जाएंगे। सरायकेला मोड़ पर हजारों की संख्या में लोग बाजे-गाजे के साथ हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत करेंगे तथा पांच सौ बाइक के जुलूस के साथ शहर के मुख्यमार्गो से होते हुए हेमंत सोरेन को समारोह पूर्वक चाईबासा परिसदन लाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि आज पूरे झारखंड की आम जनता भाजपा के विकल्प के तौर पर हेमंत सोरेन की ओर देख रही है। 24 सितंबर को डीजल-पेट्रोल सहित अन्य वस्तुओं के मूल्य वृद्धि के खिलाफ पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन झमुमो की ओर से किया गया है। बैठक में सोना देवगम, ईकबाल अहमद, अर्जुन बानरा, मो. एनामुल हक, पवित्र कुमार भट्टाचार्य, राहुल तिवारी, सन्नी लकड़ा, लालू कुजूर, अनिल लकड़ा, संजय प्रजापति, शांतनु मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी