मझगांव रेफरल अस्पताल में दो दिन से चिकित्सक अनुपस्थित, मरीज बेहाल

मझगांव रेफरल अस्पताल में पिछले दो दिन से चिकित्सक नहीं हैं। इसके चलते दूर-दराज से आए मरीज इलाज कराए बगैर निराश होकर अपने घर लौट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:09 AM (IST)
मझगांव रेफरल अस्पताल में दो दिन से चिकित्सक अनुपस्थित, मरीज बेहाल
मझगांव रेफरल अस्पताल में दो दिन से चिकित्सक अनुपस्थित, मरीज बेहाल

संवाद सूत्र, मझगांव : मझगांव रेफरल अस्पताल में पिछले दो दिन से चिकित्सक नहीं हैं। इसके चलते दूर-दराज से आए मरीज इलाज कराए बगैर निराश होकर अपने घर लौट रहे हैं। शुक्रवार को अस्पताल पहुंची कुलवाई निवासी वृद्धा जम्बीरा तिरिया ने बताया कि वो कई दिन से बीमार है। दो दिन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंची हैं पर चिकित्सक नहीं होने की वजह से दुखी होकर लौट गई। शारदा रुगुड़साई गांव निवासी टीबी रोग से पीड़ित देवकी देवी ने बताया कि वो दवा के लिए भटक रही है। गांव से आने के लिए साधन नहीं है। सुबह बस से दवा लेने पहुंची है पर दवा नहीं मिली। कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत धनसारी गांव निवासी रोमो केड़ाई ने भी बताया कि वो कई दिन से बीमार है। चिकित्सक नहीं रहने के कारण दिखा नहीं पा रही।

chat bot
आपका साथी