निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को दिया गया जीएसटी कटौती का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, चाईबासा : समाहरणालय सभा कक्ष में जीएसटी के तहत किए जाने वाले टैक्स कटौत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:32 PM (IST)
निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को दिया गया जीएसटी कटौती का प्रशिक्षण
निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को दिया गया जीएसटी कटौती का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, चाईबासा : समाहरणालय सभा कक्ष में जीएसटी के तहत किए जाने वाले टैक्स कटौती के संबंध में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वेंडरो या आपूर्तिकर्ताओं के विपत्रों में टैक्स कटौती किस प्रकार की जाएगी जिससे विपत्र के निष्पादन होते ही वेंडर या आपूर्तिकर्ता के जीएसटी नंबर के लॉगिन में विवरण पहुंच जायगा। जब चाहे वे उसे डाउनलोड कर लेंगे। विपत्रों के राशि में आवश्यक कटौती अनुमान्य को सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने समझा। मौके पर मास्टर ट्रेनर ने कहा कि किसी प्रकार की कमी महसूस हो तो सीधे संपर्क कर सकते हैं। जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को दोनों पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में जगन्नाथपुर तथा चक्रधरपुर अनुमंडल के पदाधिकारी तथा द्वितीय पाली में चाईबासा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रथम सत्र में चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद जगनाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी सहित अन्य एवं द्वितीय पाली में चाईबासा सदर अनुमंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर के साथ वाणिज्य कर उपायुक्त, एसटीओ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुशील कुमार, कोषागार पदाधिकारी सुदामा कुमार, कार्यपालक अभियंता सहित बीडीओ, सीओ एवं अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी