मौत के साये में हो रहा नौनिहालों का पालन

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : मौत के साये में हो रहा नौनिहालों का पालन-पोषण। जर्जर पंचायत भवन में च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 09:25 PM (IST)
मौत के साये में हो रहा नौनिहालों का पालन
मौत के साये में हो रहा नौनिहालों का पालन

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : मौत के साये में हो रहा नौनिहालों का पालन-पोषण। जर्जर पंचायत भवन में चल रहे आंगनबाड़ी भवन की छत कब गिर जाएगी और बड़ा हादसा हो जाएगा, कोई नहीं कह सकता। भवन की जर्जर हालत को देख केंद्र की सेविका ने बच्चों को अक्षर ज्ञान देना छोड़ दिया है। बारिश के मौसम में संयोजिका बरामदे में पोषाहार बनाकर खिलाती हैं। आंगनबाड़ी भवन के कमरे व बरामदे में पानी भरे रहने से पास ही के एक घर में बच्चों को पोषाहर बनाकर खिलाया जाता है। यह हाल है खासाजामदा मानकी साई टोला में संचालित आंगबाड़ी केंद्र का। मंगलवार को दिन के लगभग 11 बजे दैनिक जागरण प्रतिनिधि मौका-मुआयना करने केंद्र पहुंचे तो उस समय सहायिका माकी बिरुवा बच्चों को पोषाहार बनाकर खिलाने के लिए चूल्हा जला रही थीं। केंद्र में मात्र नौ बच्चे पहुंचे हुए थे। सहायिका से पूछताछ करने पर पता चला कि मानकी साई में आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर अपना भवन नहीं है। इस वजह से पुराने जर्जर पंचायत भवन में केंद्र चलाया जाता है। पास ही में 15 साल पहले एक केंद्र भवन बन रहा था परंतु निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लिए ठेकेदार का निधन होने के कारण उसे अधूरा छोड़ दिया गया है। केंद्र की स्थिति देखकर बच्चों को यहां पढ़ाया नहीं जा रहा। सहायिका ने बताया कि केंद्र की सेविका तिरसी बिरुवा चाईबासा में पढ़ रहे अपने बेटों को चावल पहुंचाने गई हैं। बच्चों को पोषाहार खिलाकर छोड़ दिया जाएगा। केंद्र भवन निर्माण के लिए कई बार परियोजना कार्यालय में आवेदन दिया जा चुका है फिर भी अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है।

-------------------

नोवामुंडी प्रखंड में अधिकतर जगह केंद्र भवन नहीं बने हैं। इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। कार्यालय से आदेश आते ही भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि कई जगहों पर केंद्र भवन का निर्माण चल रहा है।

- अंजना कुमारी, सीडीपीओ, नोवामुंडी समेकित बाल विकास परियोजना।

chat bot
आपका साथी