गरीबों के आनाज हड़पने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत रेंगाड़बेड़ा गांव के ग्रामीणों ने उजाला महिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:13 PM (IST)
गरीबों के आनाज हड़पने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
गरीबों के आनाज हड़पने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत रेंगाड़बेड़ा गांव के ग्रामीणों ने उजाला महिला समिति द्वारा राशन वितरण में अनियमिता बरतने की शिकायत बीडीओ से की थी। बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी को शिकायत मिलने पर उन्होंने रविंद्र ¨सहदेव को लेकर रविवार को गांव में बैठक कर मामले की जांच की। इस मामले में ग्रामीणों ने समिति पर राशन वितरण में 30 किलो के बदले 25 किलो चावल वितरण करने तथा स्वॉइप मशीन के बिल से 40 से 50 रुपये अधिक वसूलने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार डीलर की ओर से मई 2017 एवं मार्च 2018 में राशन वितरण नहीं करके पूरा राशन गबन कर लिया गया है। वहीं बीडीओ की ओर से ग्रामीणों से पूछताछ करने पर कुछ ने राशन उठाव करने की बात कही। बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एमओ युगल राम को अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बीडीओ ने बताया कि एमओ की ओर से जांच रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गरीबों का अनाज हड़पने वाले पर अवश्य कार्रवाई होगी। जांच के दौरान मुंडा रासिका बोबोंगा, डाकुवा साधो बोबोंगा, संजीत बोबोंगा, एच आर बोबोंगा, सूरज बोबोंगा, गोमा गोप, रमेश बोबोंगा समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी